Posts

Showing posts from July, 2021

12 राशि 12 टिप्स ऐसे बनाएं अपने वैवाहिक जीवन को रोमांटिक और दीर्घजीवी

Image
How to make your Love Life Long Lived   वैवाहिक संबंधों में खुशहाली मुख् ‍ य रूप से शुक्र और बृहस् ‍ पति की स्थिति पर निर्भर करती है   आपका पार्टनर आपसे प् ‍ यार करता है या नहीं और आपकी लव लाइफ में रोमांस है या नहीं , ये सब बातें शुक्र की स्थिति पर निर्भर करती हैं। मुख् ‍ य रूप से पति और पत् ‍ नी दोनों की ग्रह स्थिति और राशियों से तय होता है कि उनका वैवाहिक जीवन कितना सुखदायी रहेगा। आज हम आपको बता रहे हैं वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए राशि के अनुसार टिप् ‍ स … मेष राशि :- अग्नि तत् ‍ व के कारक वाली इस राशि के लोग स् ‍ वभाव से थोड़े से उग्र माने जाते हैं और इन् ‍ हें गुस् ‍ सा थोड़ा जल् ‍ दी आ जाता है। इनका वैवाहिक जीवन आम तौर पर अच् ‍ छा होता है और इनका लाइफ पार्टनर ईमानदार होने के साथ - साथ समझदार भी होता है। आपको कन् ‍ या राशि के पार्टनर से बचना चाहिए। वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए आप स् ‍ फटिक की माला को धारण कर सकते ...

सूर्य का कर्क राशि में गोचर (17 जुलाई, 2021)

Image
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को उच्च सरकारी सेवा और मान - सम्मान का कारक कहा जाता है। कुंडली में सूर्य की शुभ स्थिति से जातक को राजनीतिक जीवन में सफलता मिलती है। ज्योतिष में सूर्य को आत्मा का कारक ग्रह भी माना जाता है इसलिए यदि आपकी कुंडली में सूर्य शुभ स्थान पर है तो आप आत्मज्ञान प्राप्ति की तरफ भी उन्मुख हो सकते हैं। वहीं सूर्य के अशुभ प्रभाव से मान - सम्मान व आत्मविश्वास में कमी , पिता से मतभेद और आँख से जुड़ी किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। सूर्य को प्रबल बनाने के लिए सूर्य से संबंधित उपाय किये जाने चाहिए। इसके लिए यदि आप रविवार के दिन सूर्य से संबंधित वस्तुओं का दान , सूर्य की होरा और सूर्य के नक्षत्रों ( कृतिका , उत्तरा - फाल्गुनी और उत्तराषाढ़ा ) में करें तो आपको फायदा होगा।   सूर्य के उपाय सूर्य ग्रह की शांति के लिए वैदिक ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों में सूर्य के वैदिक , तांत्रिक और बीज मंत्रों का ...