12 राशि 12 टिप्स ऐसे बनाएं अपने वैवाहिक जीवन को रोमांटिक और दीर्घजीवी
How to make your Love Life Long Lived वैवाहिक संबंधों में खुशहाली मुख् य रूप से शुक्र और बृहस् पति की स्थिति पर निर्भर करती है आपका पार्टनर आपसे प् यार करता है या नहीं और आपकी लव लाइफ में रोमांस है या नहीं , ये सब बातें शुक्र की स्थिति पर निर्भर करती हैं। मुख् य रूप से पति और पत् नी दोनों की ग्रह स्थिति और राशियों से तय होता है कि उनका वैवाहिक जीवन कितना सुखदायी रहेगा। आज हम आपको बता रहे हैं वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए राशि के अनुसार टिप् स … मेष राशि :- अग्नि तत् व के कारक वाली इस राशि के लोग स् वभाव से थोड़े से उग्र माने जाते हैं और इन् हें गुस् सा थोड़ा जल् दी आ जाता है। इनका वैवाहिक जीवन आम तौर पर अच् छा होता है और इनका लाइफ पार्टनर ईमानदार होने के साथ - साथ समझदार भी होता है। आपको कन् या राशि के पार्टनर से बचना चाहिए। वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए आप स् फटिक की माला को धारण कर सकते ...