Posts

Showing posts with the label Sun Transit In Kark Rashi

सूर्य का कर्क राशि में गोचर (17 जुलाई, 2021)

Image
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को उच्च सरकारी सेवा और मान - सम्मान का कारक कहा जाता है। कुंडली में सूर्य की शुभ स्थिति से जातक को राजनीतिक जीवन में सफलता मिलती है। ज्योतिष में सूर्य को आत्मा का कारक ग्रह भी माना जाता है इसलिए यदि आपकी कुंडली में सूर्य शुभ स्थान पर है तो आप आत्मज्ञान प्राप्ति की तरफ भी उन्मुख हो सकते हैं। वहीं सूर्य के अशुभ प्रभाव से मान - सम्मान व आत्मविश्वास में कमी , पिता से मतभेद और आँख से जुड़ी किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। सूर्य को प्रबल बनाने के लिए सूर्य से संबंधित उपाय किये जाने चाहिए। इसके लिए यदि आप रविवार के दिन सूर्य से संबंधित वस्तुओं का दान , सूर्य की होरा और सूर्य के नक्षत्रों ( कृतिका , उत्तरा - फाल्गुनी और उत्तराषाढ़ा ) में करें तो आपको फायदा होगा।   सूर्य के उपाय सूर्य ग्रह की शांति के लिए वैदिक ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों में सूर्य के वैदिक , तांत्रिक और बीज मंत्रों का ...